The Board of Control for Cricket in India is yet to announce the start date of the 14h edition of the Indian Premier League but preparations for the T20 league are all set to begin. With the new season expected to kick-off by the second week of April, the camps of all 8 franchises are expected to start roughly a month ago.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की तैयारी अब जोर पकड़ रही है. हाल में 14 फरवरी को आईपीएल से पहले खिलाड़ियों की बोली लगाई गई. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सीएसके की टीम 11 मार्च से अपना प्रैक्टिस कार्यक्रम शुरू करेगी. खास बात ये है कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इसी दिन से प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतरेंगे.
#MSDhoni #IPL2021 #CSK